हर हर महादेव मित्रो !!!
अगर आप सोशल मीडिया चलते हैं, तो आप सभी ने एक बात ज़रूर पढ़ी होगी, की कुम्भ के मेले में आये हुए श्रधालुओं की भीड़ इतनी विशाल होती है की अन्तरिक्ष से भी देखी जा सकती है |
दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम की तस्वीरें भारत के हाई रेजोल्यूशन अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-2 ने अंतरिक्ष से लीं हैं ।
यह तस्वीर 2019 में ली गयी थी जब प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा था | तब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इन्हें जारी किया।
सैटेलाइट से ली गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में संगम साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, जो तीन पवित्र नदियों का संगम है: गंगा, यमुना और एक पौराणिक तीसरी नदी, सरस्वती।
यह भी जानें – Mahakumbh 2025 – बहुत ख़ास है इस बार का महाकुम्भ, जानिए क्यों
Kumbh Mela From Space


